इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM)-2017

indian film festival of melbourne

प्रश्न-10-20 अगस्त, 2017 के मध्य ‘इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न’ (IFFM) का आयोजन मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया में किया जाएगा। इस फेस्टिवल की ब्रांड एंबेसडर होंगी?
(a) श्रीदेवी
(b) विद्या बालन
(c) आलिया भट्ट
(d) ऐश्वर्या राय
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 10-22 अगस्त, 2017 के मध्य ‘इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न’ (IFFM) का आयोजन मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया में किया जाएगा।
  • यह फेस्टिवल ‘विविधता’ (Diversity) पर फोकस किया गया है जो कि फेस्टिवल का मुख्य विषय है।
  • प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन इस फिल्म फेस्टिवल की ब्रांड एंबेसडर होंगी।
  • अलंकृता श्रीवास्तव की फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ के प्रदर्शन से इस फेस्टिवल की शुरूआत होगी।
  • इस वर्ष आईएफएफएम में 20 भाषाओं की 60 से अधिक फिल्में प्रदर्शित होंगी।

संबंधित लिंक
http://www.iffm.com.au/
https://en.wikipedia.org/wiki/Indian_Film_Festival_of_Melbourne
https://www.filmfest.net.au/festival/indian-film-festival/
http://www.ndtv.com/topic/indian-film-festival-of-melbourne