वैश्विक शिक्षक पुरस्कार-2018

प्रश्न-हाल ही में किसे वैश्विक शिक्षक पुरस्कार-2018 से सम्मानित किया गया?
(a) मैगी मैकाडोनेल
(b) नन्सी अटवेल
(c) एंड्रिया जेफिराको
(d) हनन अल हरूब
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 18 मार्च, 2018 को वार्की फाउंडेशन द्वारा प्रदान किए जाने वाले ‘वैश्विक शिक्षक पुरस्कार’ (Global Teacher Prize)-2018 से ब्रिटेन की शिक्षिका एंड्रिया जेफिराको (Andria Zafirakou) को सम्मानित किया गया।
  • उन्हें यह सम्मान दुबई में आयोजित ग्लोबल एजुकेशन स्किल फोरम में संयुक्त अरब अमीरात के प्रधानमंत्री व दुबई के शासक शेख मुहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने प्रदान किया।
  • इस पुरस्कार के तहत उन्हें 1 मिलियन डॉलर की इनामी राशि प्रदान की गई।
  • उल्लेखनीय है कि यह अवॉर्ड पाने वाली वह ब्रिटेन की पहली नागरिक हैं।
  • ज्ञातव्य है कि यह पुरस्कार विश्व भर के गरीब बच्चों के लिए शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए स्थापित गैर-लाभकारी संगठन वार्की फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है।
  • वार्की फाउंडेशन की स्थापना केरल में जन्मे समाजसेवी सनी वार्की ने की थी।
  • यह पुरस्कार उस असाधारण शिक्षक को प्रदान किया जाता है। जिसने शिक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया हो तथा जिसके गुणवत्तायुक्त शिक्षण का प्रभाव उसके छात्रों के साथ-साथ आस-पास के समुदाय द्वारा स्वीकार किया गया हो।

संबंधित लिंक
http://www.globalteacherprize.org/winner-2018/
http://www.globalteacherprize.org/
http://www.thehindu.com/news/international/british-teacher-wins-1-million-global-best-teacher-award-in-uae/article23293826.ece