वैश्विक विनिर्माण जोखिम सूचकांक, 2020

2020 GLOBAL MANUFACTURING RISK INDEX

प्रश्न-जुलाई, 2020 में अमेरिकी संपत्ति कंसल्टेंट कुशमैन एंड वेकफील्ड द्वारा जारी वैश्विक विनिर्माण जोखिम सूचकांक में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) पांचवां
(b) तीसरा
(c) चौथा
(d) छठवां
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • जुलाई, 2020 में अमेरिकी संपत्ति कंसल्टेंट कुशमैन एंड वेकफील्ड द्वारा ‘वैश्विक विनिर्माण जोखिम सूचकांक’ (Global Manufacturing Risk Index), 2020 जारी किया गया।
  • इस सूचकांक में 48 देशों को शामिल किया गया है।
  • इस सूचकांक में चीन को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है।
  • इसके पश्चात अमेरिका दूसरे स्थान पर रहा।
  • इस सूचकांक में भारत को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
  • वर्ष 2019 के इस सूचकांक में भारत चौथे स्थान पर था।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.cushmanwakefield.com/en/insights/2020-global-manufacturing-risk-index