वैश्विक वन्यजीव कार्यक्रम सम्मेलन

Global Wildlife Program Promotes People’s Active Participation in Wildlife Conservation

प्रश्न-2-3 अक्टूबर, 2017 के मध्य ‘वैश्विक वन्यजीव कार्यक्रम सम्मेलन’ का आयोजन कहां किया गया?
(a) न्यूयार्क
(b) डरबन
(c) नई दिल्ली
(d) मांट्रियल
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 2-3 अक्टूबर, 2017 के मध्य ‘वैश्विक वन्यजीव कार्यक्रम सम्मेलन (Global Wild life Programme Conference) का आयोजन नई दिल्ली में किया गया।
  • इस सम्मेलन का आयोजन पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, विश्व बैंक तथा संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
  • सम्मेलन का मुख्य विषय (Theme) ‘वन्यजीव संरक्षण में लोगों की भागीदारी’ (Peoples’s Participation in wildlife Conservation) था।
  • इस दो दिवसीय सम्मेलन में 20 से अधिक देशों के लगभग 100 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

संबंधित लिंक
http://www.in.undp.org/content/india/en/home/presscenter/pressreleases/2017/09/29/global-wildlife-program-promotes-people-s-active-participation-in-wildlife-conservation.html
https://www.facebook.com/pg/drharshvardhanofficial/posts/
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=171254
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=67411