वैश्विक धन प्रेषण से संबंधित रिपोर्ट

प्रश्न-23 अप्रैल, 2018 को विश्व बैंक के अनुसार, वर्ष 2017 में वैश्विक धन प्रेषण के मामले में कौन-सा देश शीर्ष पर है?
(a) चीन
(b) फिलीपींस
(c) भारत
(d) रूस
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 23 अप्रैल, 2018 को विश्व बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2017 में वैश्विक स्तर पर धन प्रेषण के मामले में भारत शीर्ष पर है।
  • विश्व बैंक के अनुसार विदेश में रह रहे भारतीय समुदाय द्वारा वर्ष 2017 में कुल 69 अरब डॉलर भारत को प्रेषित (रेमिटेंस) किए गए।
  • यह विगत वर्ष की तुलना में 9.9 प्रतिशत अधिक तथा वर्ष 2014 में प्राप्त 70.4 अरब डॉलर के रेमिटेंस से कम है।
  • भारत को वर्ष 2015 में 68.91 अरब डॉलर मिला था, जो वर्ष 2016 में घटकर 62.74 अरब डॉलर पर आ गया था।
  • भारत के बाद सबसे ज्यादा प्रेषित धन प्राप्त करने वाले देशों में चीन (64 अरब डॉलर), फिलीपींस (33 अरब डॉलर), मैक्सिको (31 अरब डॉलर), नाइजीरिया (22 अरब डॉलर), मिस्र (20 बिलियन डॉलर) है।
  • विश्व बैंक के अनुसार, आधिकारिक रूप से कम और मध्यम आय वाले देशों को वर्ष 2017 में 466 अरब डॉलर का रेमिटेंस मिला।
  • यह वर्ष 2016 के 429 अरब डॉलर से 8.5 प्रतिशत अधिक है।
  • वैश्विक स्तर पर रेमिटेंस वर्ष 2017 में 7 प्रतिशत बढ़कर 613 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो वर्ष 2016 में 573 अरब डॉलर रहा था।
  • रिपोर्ट के अनुसार, कम और मध्यम आय वाले देशों के रेमिटेंस वर्ष 2018 में 4.1 प्रतिशत बढ़कर 485 अरब डॉलर पर पहुंचने का अनुमान है।
  • वहीं वैश्विक स्तर पर यह 4.6 प्रतिशत बढ़कर 642 अरब डॉलर पर पहुंच जाएंगा।

संबंधित लिंक
http://www.worldbank.org/en/news/press-release/2018/04/23/record-high-remittances-to-low-and-middle-income-countries-in-2017
https://www.livemint.com/Money/yWx5THSP4xTcnuaRGBnXFL/India-received-69-billion-remittances-in-2017-retains-to