वैश्विक गतिशीलता शिखर सम्मेलन

प्रश्न-भारत के पहले ‘वैश्विक गतिशीलता शिखर सम्मेलन’ का आयोजन कहां किया जाएगा?
(a)  नई दिल्ली
(b) चेन्नई
(c)  मुंबई
(d) हैदराबाद
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 7-8 सितंबर, 2018 के मध्य विज्ञान भवन, नई दिल्ली में विभिन्न मंत्रालयों एवं उद्योग जगत के सहयोग से नीति आयोग द्वारा ‘मूव : वैश्विक गतिशीलता शिखर सम्मेलन’  (MOVE : Global Mobility Summit) का आयोजन किया जाएगा।
  • 7 सितंबर, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।
  • भारत में आयोजित होने वाला यह अपनी तरह का पहला वैश्विक गतिशीलता शिखर सम्मेलन होगा।
  • शिखर सम्मेलन में विश्व भर के राजनेता, उद्योगपति, शोध संस्थान, शिक्षा जगत और सिविल सोसायटी के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
  • इस शिखर सम्मेलन से भारत सरकार के लक्ष्यों, जैसे – विद्युत चालित वाहन, नवीकरणीय ऊर्जा संक्रमण, रोजगार के अवसरों का सृजन और स्वच्छ ऊर्जा अर्थव्यवस्था में भारत के संक्रमण, को प्रोत्साहन मिलेगा।
  • शिखर सम्मेलन के तीन घटक, नामतः सम्मेलन, प्रदर्शनी एवं विशेष कार्यक्रम, होंगे।
  • शिखर सम्मेलन में छः मुख्य विषयों, नामतः परिसंपत्ति उपयोग एवं सेवाएं, व्यापक विद्युतीकरण, वैकल्पिक ऊर्जा, सार्वजनिक पारगमन सुविधा पर विचारण, माल परिवहन और आंकड़ों का विश्लेषण तथा गतिशीलता पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
  • शिखर सम्मेलन में नीदरलैंड्स, स्लोवाकिया, संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, चीन, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया आदि देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
  • सम्मेलन के दौरान एक एक्सपो ‘मूवमेंटम’ (Movementum) का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भविष्य की प्रौद्योगिकियों और अत्याधुनिक नवाचारों को प्रदर्शित किया जाएगा।
  • शिखर सम्मेलन में नीति आयोग द्वारा विशेष रूप से तैयार ‘नीति वार्ताओं’ (NITI Talks) की एक शृंखला का आयोजन किया जाएगा।

 संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=180362
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=183167
http://newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=352291