वैश्विक आयोडीन अल्पता विकार निवारण दिवस

Iodine Deficiency Disorders Prevention Day

प्रश्न-वैश्विक आयोडीन अल्पता विकार निवारण दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 21 अक्टूबर
(b) 22 अक्टूबर
(c) 24 अक्टूबर
(d) 26 अक्टूबर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 21 अक्टूबर 2015 को विश्व भर में ‘वैश्विक आयोडीन अल्पता विकार निवारण दिवस’ (Iodine Deficiency Disorders Prevention Day) मनाया गया।
  • इस दिवस को मनाने का उद्देश्य आयोडीन के पर्याप्त उपयोग के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना है।
  • आज के परिदृश्य में विश्व की एक तिहाई आबादी को आयोडीन अल्पता विकार से पीड़ित होने का खतरा है।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (W.H.O.) के अनुसार लगभग 54 देशों में आयोडीन अल्पता अभी तक मौजूद है।
  • स्मरणीय है कि आयोडीन सूक्ष्म पोषक तत्व है, जो कि मानव वृद्धि के लिए आवश्यक है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.nhp.gov.in/global-iodine-deficiency-disorders-prevention-day_pg
http://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3074887/