वैश्विक आतंकवाद सूचकांक-2014

प्रश्न-इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस (IEP) द्वारा जारी वैश्विक आतंकवाद सूचकांक-2014 (Global Terrorism Index) में आतंकवाद से सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में प्रथम स्थान पर कौन-सा देश है?
(a) ईराक
(b) नाईजीरिया
(c) पाकिस्तान
(d) अफगानिस्तान
उत्तर-(a)

संबंधित तथ्य

  • 18 नवंबर, 2014 को ‘इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस’ (IEP) द्वारा वैश्विक आतंकवाद सूचकांक-2014 (Global Terrorism Index-2014) जारी किया गया।
  • वैश्विक आंतकवाद सूचकांक ऎसा पहला सूचकांक है जिसने व्यवस्थित रुप से आतंकवाद के प्रभाव के अनुसार 162 देशों को रैंक प्रदान किया है।
  • आतंकवाद से सबसे अधिक प्रभावित देशों के इस सूचकांक में ईराक (स्कोर-10) लगातार दूसरी बार शीर्ष पर है।
  • इस सूचकांक में अफगानिस्तान दूसरे (स्कोर-9.39), पाकिस्तान तीसरे (स्कोर-9.37), नाइजीरिया चौथे (स्कोर-8.58) स्थान पर हैं।
  • वैश्विक आतंकवाद सूचकांक-2014 (GTI-2014) में शामिल 162 देशों में भारत को 7.86 स्कोर के साथ छठवां स्थान प्राप्त हुआ है। जबकि GTI- 2012 में यह 158 देशों में चौथे स्थान पर था।
  • वैश्विक आतंकवाद सूचकांक-2014 के अनुसार, भारत में वर्ष 2012 से 2013 के दौरान आतंकवादी घटनाओं में 70 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
  • GTI आतंकवाद के प्रभाव को मापने के लिये चार प्रकार के संकेतकों का उपयोग करता है- आतंकवादी घटनाओं की संख्या, मौतों की संख्या, हताहतों की संख्या और संपत्ति के नुकसान का स्तर।
  • GTI के अनुसार सम्पूर्ण विश्व में 17,958 लोग वर्ष 2013 में आतंकवादी घटनाओं में मारे गये।
  • वर्ष 2013 में आतंकवादी घटनाओं में मारे गये 82% लोग इराक, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, नाइजीरिया और सीरिया से हैं।
  • ध्यातव्य है कि पहली बार वैश्विक आतंकवाद सूचकांक 4 दिसंबर, 2012 को जारी किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें……
http://www.visionofhumanity.org/sites/default/files/Global%20Terrorism%20Index%20Report%202014_0.pdf
http://economicsandpeace.org/research/iep-indices-data/global-terrorism-index
http://en.wikipedia.org/wiki/Global_Terrorism_Index