वेस्टइंडीज टीम का भारत दौरा‚ 2022

प्रश्न-वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के भारत दौरा‚ के संबंध में विकल्‍प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) भारत और वेस्टइंडीज के मध्य 3 एकदिवसीय मैचों 3 टी-20 मैचों की श्रृंखला संपन्‍न हुई।
(b) भारत ने तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीत लिया।
(c) एकदिवसीय श्रृंखला में भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा प्‍लेयर ऑफ सीरीज चुने गए।
(d) टी-20 श्रृंखला में भारत के सूर्यकुमार यादव को ‘प्‍लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया।
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • 6 फरवरी-20 फरवरी‚ 2022 के मध्य वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम भारत दौरे पर रही।
  • इस दौरान भारत और वेस्टइंडीज के मध्य‚ 3 एकदिवसीय मैच और तीन टी-20 मैचों की शृंखला आयोजित हुई।
  • एक दिवसीय शृंखला के सभी मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम‚ अहमदाबाद (गुजरात) में खेले गए।
  • भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और वेस्टइंडीज टीम के कप्‍तान कीरोन पोलार्ड थे।
  • टी-20 से संबंधित तथ्य-
  • इस शृंखला में वेस्टइंडीज को क्‍लीन स्वीप (3-0) करके भारत आईसीसी टी-20 रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गया है।
  • इससे पूर्व महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में भारत मई‚ 2016 में आईसीसी टी-20 रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचा था।
  • रवि विश्नोई अपने पदार्पण मैच में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार जीतने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी (पुरुष) बन गए हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.cricbuzz.com/cricket-series/3687/west-indies-tour-of-india-2022/matches