भारत यूएई के मध्य सीईपीए पर हस्ताक्षर

प्रश्न-फरवरी‚ 2022 में भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौता (सीईपीए) पर हस्ताक्षर किया। इस समझौते का उद्देश्य क्या है?
(a) दोनों देशों के बीच अगले 5 वर्षों में वस्तुओं के व्यापार को 50 अरब डॉलर तक बढ़ाना।
(b) दोनों देशों के बीच अगले 5 वर्षों में वस्तुआें के व्यापार को 100 अरब डॉलर तक बढ़ाना
(c) दोनों देशों के बीच अगले 5 वर्षों में वस्तुओं के व्यापार को 100 अरब डॉलर तक बढ़ाना
(d) दोनों देशों के बीच अगले 5 वर्षों में वस्तुओं के व्यापार को 150 अरब डॉलर तक बढ़ाना
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • 18 फरवरी‚ 2022 को भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के मध्य व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौता (सीईपीए) हस्ताक्षरित हुआ है।
  • इस समझौते पर हस्ताक्षर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अबू धाबी के क्राउन प्रिंस महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान के बीच हुई वर्चुअल शिखर बैठक के दौरान किया गया।
  • इसी दिन दोनों देशों के बीच हस्ताक्षरित अन्य समझौतों में यूएई के लिए ‘खाद्य सुरक्षा कॉरिडोर पहल’ पर एपीडा एवं डीपी वर्ल्ड एंड अल दाहरा के बीच हुआ समझौता-ज्ञापन तथा गिफ्ट सिटी और अबू धाबी ग्लोबल मार्केट (एडीजीएम) के बीच हुआ समझौता-ज्ञापन शामिल है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1810279#:~:text=India%2DUAE%20CEPA%20was%20signed,the%20UAE%20Armed%20Forces%2C%20and