वेस्टइंडीज के स्टार क्रिकेटर का अंतरराष्ट्रीय वनडे से संन्यास

West Indies batsman Chris Gayle to retire from ODIs after World Cup

प्रश्न-हाल ही वेस्टइंडीज के किस स्टार क्रिकेटर ने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी?
(a) कार्लोस ब्रेथवेट
(b) डैरेन ब्रावो
(c) सुनील नारायण
(d) क्रिस गेल
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • वेस्टइंडीज के स्टार क्रिकेटर क्रिस गेल ने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। (17 फरवरी, 2019)
  • 30 मई, 2019 से इंग्लैंउ और वेल्स की मेजबानी में खेला जाने वाला ICC विश्व कप उनके कॅरियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा।
  • गेल ने वर्ष 1999 में भारत के विरुद्ध कनाडा के टोरंटो में वनडे कॅरियर की शुरुआत की थी।
  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कॅरियर में गेल ने 284 मैचों में 37.12 की औसत से कुल 9727 रन बनाए हैं।
  • इस दौरान गेल ने 23 शतक और 49 अर्धशतक भी जड़े हैं।
  • गेल वेस्टइंडीज के लिए एकदिवसीय मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में ब्रायन लारा (299 मैचों में 10405 रनों) के बाद दूसरे पायदान पर हैं।

लेखक-बृजेश रावत

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/sport/cricket/west-indies-batsman-gayle-to-retire-from-odis-after-world-cup/article26298307.ece

https://sports.ndtv.com/cricket/chris-gayle-to-retire-from-odis-after-2019-cricket-world-cup-1994997