वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान को नाइटहुड की उपाधि

West Indies star Clive Lloyd knighted
प्रश्न-नए वर्ष (वर्ष 2020) में वेस्टइंडीज के किस पूर्व कप्तान को ‘नाइटहुड’ की उपाधि प्रदान की जाएगी?
(a) क्लाइव लॉयड
(b) विव रिचडर्स
(c) गैरी सोबर्स
(d) ब्रायन लारा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • नए वर्ष (वर्ष 2020) में वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेट कप्तान क्लाइव लॉयड को ‘नाइटहुड’ उपाधि प्रदान की जाएगी।
  • इस उपाधि को प्राप्त करने के बाद वह सर क्लाइव लॉयड कहे जाएंगे।
  • यह उपाधि देने का निर्णय इस खेल में उनके योगदान के दृष्टिगत लिया गया है।
  • वह यह उपाधि प्राप्त करने वाले वेस्टइंडीज के चौथे क्रिकेटर होंगे।
  • लॉयड से पूर्व यह उपाधि सर गैरी सोबर्स, सर एवर्टन वीक्स और सर विव रिचर्डस को प्रदान की जा चुकी है।
  • वह वर्ष 1974 से वर्ष 1985 तक वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान रहे।
  • लॉयड की कप्तानी में वेंस्टइंडीज ने दो बार वर्ष 1975 और 1979 में आईसीसी क्रिकेट विश्वकप जीता था।
  • उनकी कप्तानी में वेस्टइंडीज ने 26 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की।
  • अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने दिसंबर, 1966 में भारत के विरुद्ध पदार्पण किया था।
  • लॉयड ने वेस्टइंडीज की तरफ से 110 टेस्ट मैच खेले और 7515 रन बनाए और 87 वनडे मैचों में 1977 रन बनाए थे।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.espncricinfo.com/westindies/content/player/52345.html

https://www.bbc.com/news/uk-england-manchester-50925534

https://www.hindustantimes.com/cricket/clive-lloyd-knighted-england-wc-winners-receive-honours/story-5P5oYiKR6h3NWcmpUqVMsN.html

https://www.indiatoday.in/sports/cricket/story/new-year-s-honors-list-clive-lyod-receive-knighthood-england-world-cup-squad-1632108-2019-12-28