कर्नाटक बैंक ने टैब बैंकिंग लांच की

Karnataka Bank launches TAB Banking

प्रश्न-कर्नाटक बैंक द्वारा लांच टैब बैंकिंग के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा तथ्य सही है?
(i) टैब बैंकिंग के माध्यम से लांच सेवा का नाम ‘केबीएल एक्सप्रेस बचत बैंक खाता’ है।
(ii) यह एक डिजिटल पहल है।
(iii) इसके द्वारा ग्राहक के घर पर बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
(a) केवल (i)
(b) केवल (ii)
(c) तीनों
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 25 दिसंबर, 2019 को कर्नाटक बैंक ने टैब बैंकिंग के माध्यम से बचत खाता खोलने के लिए एक पहल की शुरुआत की।
  • इस पहल का नाम ‘केबीएल एक्सप्रेस बचत बैंक खाता’ है।
  • यह बचत खाता खोलने का डिजिटल संस्करण है।
  • इसके द्वारा ग्राहक के घर या ऑफिस में बैंक अधिकारी या कर्मचारी द्वारा मोबाइल-टैब के माध्यम से खाता खोलने की प्रक्रिया 10 मिनट में पूरी होगी।
  • साथ ही वहीं पर तत्काल पूर्व-सक्रिय डेबिड कार्ड जारी करेंगे और मोबाइल एवं इंटरनेट बैंकिंग से खाता जोड़ देंगे।
  • यह पहल कर्नाटक बैंक के एम.डी. और सीईओ महाबलेश्वर एम.एस ने लांच किया।

लेखक-राहुल त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://karnatakabank.com/press-release/Karnataka-Bank-launches-TAB-Banking
https://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/karnataka-bank-launches-tab-banking-service/article30394070.ece
https://www.deccanherald.com/state/mangaluru/karnataka-bank-launches-tab-banking-788482.html