विश्व हीरा सम्मेलन

प्रश्न-हाल ही में ‘विश्व हीरा सम्मेलन’ का आयोजन कहां किया गया?
(a) अहमदाबाद
(b) हैदराबाद
(c) नई दिल्ली
(d) मुंबई
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 11-12 दिसंबर, 2014 के दौरान ‘विश्व हीरा सम्मेलन’ (World Diamond Conference) का आयोजन नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में किया गया।
  • ‘विश्व हीरा सम्मेलन’का उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति श्री ब्लादिमीर पुतिन ने संयुक्त रूप से किया।
  • इस सम्मेलन का आयोजन ‘रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (GJEPC: The Gem & Jewellery Export Promotion Council) और वर्ल्ड डायमंड मार्क फाउन्डेशन (WDMF) द्वारा किया गया था।
  • इस सम्मेलन में श्री मोदी ने हीरा उद्योग को‘मेक इन इंडिया’का एक आदर्श उदाहरण बताया।
  • इस सम्मेलन के मौके पर रूस की सबसे बड़ी रफ डायमंड आपूर्तिकर्ता कंपनी ‘अलरोसा’(ALROSA) ने अपरिष्कृत हीरों की सीधी बिक्री के लिए 12 भारतीय कंपनियों के साथ समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
  • उल्लेखनीय है कि रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्द्धन परिषद (GJEPC) वर्ष 1966 में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्थापित किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://commerce.nic.in/MOC/press_release.asp?id=3138
http://www.narendramodi.in/hi/text-of-pms-address-at-the-world-diamond-conference/
http://wdci.diamonds/#aboutevent