विश्व स्वास्थ्य दिवस

प्रश्न- ‘विश्व स्वास्थ्य दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 2 अप्रैल
(b) 8 अप्रैल
(c) 7 अप्रैल
(d) 5 अप्रैल
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • विश्व स्वास्थ्य दिवस विश्व स्वास्थ्य संगठन के तत्वावधान में प्रति वर्ष 7 अप्रैल को पूरे विश्व में मनाया जाता है।
  • 7 अप्रैल, 2015 को विश्व भर में विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day) खेत से थाली तक सुरक्षित भोजन बनाये’ (From Farm to Plate make food safe) नारे के साथ मनाया गया।
  • इस वर्ष का विषय (Theme) ‘खाद्य सुरक्षा-वैश्विक परिदृश्य’ (Food Safety-the global view) था।
  • उल्लेखनीय है कि 7 अप्रैल, 1948 को ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की स्थापना के कारण इस दिन को ‘विश्व स्वास्थ्य दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.who.int/mediacentre/news/releases/2015/food-safety/en/
http://zeenews.india.com/exclusive/world-health-day-2015-make-food-safety-a-shared-responsibility_1574214.html