डॉ. भूपेन हजारिका अंतर्राष्ट्रीय एकजुटता सम्मान

प्रश्न- हाल ही में किस व्यक्ति को डॉ. भूपेन हजारिका अंतर्राष्ट्रीय एकजुटता सम्मान प्रदान किया गया है?
(a) अमिताभ बच्चन
(b) नसीरुउद्दीन शाह
(c) अदूर गोपालकृष्णन
(d) दिलीप कुमार
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 29 मार्च, 2015 को असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगाई ने अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फिल्म निर्माता एवं निर्देशक श्री अदूर गोपालकृष्णन को डॉ. भूपेन हजारिका अंतर्राष्ट्रीय एकजुटता सम्मान प्रदान किया गया।
  • श्री अदूर इस सम्मान को प्राप्त करने वाले दूसरे व्यक्ति हैं।
  • ध्यातव्य है कि वर्ष 2013 में पहला सम्मान बांग्लादेश की प्रसिद्ध नृत्यांगना तथा सौंदर्यवादी लुबना मरियम को प्रदान किया गया था।
  • सम्मान के रूप में अदूर को एक प्रशस्ति पत्र, एक शाल, एक स्मृति चिन्ह और 5 लाख रुपये प्रदान किया गया।
  • उल्लेखीय है कि अदूर गोपालकृष्णन को भारतीय सिनेमा में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए वर्ष 2004 के दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।
  • इन्हें वर्ष 2006 में देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है।
  • अदूर गोपालकृष्णन को मलयालम सिनेमा में आमूल-चूल परिवर्तन करने का श्रेय जाता है।
  • इन्होंने विभिन्न श्रेणियों में 8 बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता है।
  • अदूर गोपालकृष्णन की पहली फिल्म स्वपंमरम थी जिसे कई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में प्रदर्शित किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि द्विवार्षिक डॉ. भूपेन हजारिका अंतर्राष्ट्रीय एकजुटता सम्मान असम साहित्य सभा द्वारा स्थापित तथा नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड द्वारा प्रायोजित है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://tarungogoi.in/pressrelease.php?displaytype=Press&displayid=PR-101922
http://www.bhasha.ptinews.com/news/1223283_bhasha
http://www.adoorgopalakrishnan.com/profile.htm
http://bhupenhazarika-news.blogspot.in/