विश्व स्तनपान सप्ताह

Waba_Logo_Feb22 copy

प्रश्न-वर्ष 2017 में संपूर्ण विश्व में ‘विश्व स्तनपान सप्ताह’ (WBW) कब से कब तक मनाया जा रहा है?
(a) 1-6 अगस्त
(b) 1-5 अगस्त
(c) 1-7 अगस्त
(d) 1-8 अगस्त
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 1-7 अगस्त, 2017 के दौरान संपूर्ण विश्व में ‘विश्व स्तनपान सप्ताह’ (World Breastfeeding Week) मनाया जा रहा है।
  • वर्ष 2017 में विश्व स्तनपान सप्ताह का मुख्य विषय (Theme)- ‘Sustaining Breastfeeding Together’ है।
  • उल्लेखनीय है कि स्तनपान को प्रोत्साहन तथा समर्थन देने के लिए प्रति वर्ष अगस्त के प्रथम सप्ताह में इसे मनाया जाता है।
  • गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार ने स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर ‘एमएएः मां का पूर्ण स्नेह’ (MAA: Mother’s Absolute Affection) कार्यक्रम प्रारंभ किया है।
  • जिससे स्तनपान को प्रोत्साहन दिया जा सके और स्तनपान को समर्थन देने के लिए विभिन्न प्रावधानों/सेवाओं को लागू किया जा सके।
  • इसके अलावा, ‘‘सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधा केंद्रों में लैक्टेशन प्रबंध केंद्र पर राष्ट्रीय दिशा-निर्देश’’ हाल ही में जारी किए गए हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि बीमार और समय पूर्व जन्म लिए बच्चों को सुरक्षित स्तनपान उपलब्ध हो सके।

संबंधित लिंक
http://www.who.int/life-course/news/events/2017-breastfeeding-week/en/
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=169510
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=66385