भारतीय पेट्रोलियम एवं ऊर्जा संस्थान विधेयक, 2017

Lok Sabha passes Indian Institute of Petroleum and Energy Bill

प्रश्न-4 अगस्त, 2017 को लोकसभा ने भारतीय पेट्रोलियम एवं ऊर्जा संस्थान विधेयक, 2017 पारित किया। इस संस्थान की स्थापना कहां की जाएगी?
(a) पुणे
(b) विशाखापत्तनम
(c) रांची
(d) भिलाई
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 4 अगस्त, 2017 को लोकसभा ने भारतीय पेट्रोलियम एवं ऊर्जा संस्थान विधेयक, 2017 पारित किया।
  • इसे राष्ट्रीय महत्व का संस्थान घोषित किया गया है।
  • इस संस्थान का निर्माण विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश में किया जाएगा।
  • इस संस्थान का उद्देश्य पेट्रोलियम, हाइड्रोकार्बन व ऊर्जा के क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता शिक्षा व अनुसंधान को बढ़ावा देना है।

संबंधित लिंक
http://www.aninews.in/newsdetail-MTA/MzI4MTMw/lok-sabha-passes-indian-institute-of-petroleum-and-energy-bill.html
http://www.thehindu.com/news/national/parliament-live-updates-monsoon-session-august-4-2017/article19425912.ece
http://timesofindia.indiatimes.com/india/lok-sabha-passes-indian-institute-of-petroleum-and-energy-bill/articleshow/59920187.cms