विश्व विरासत दिवस

World Heritage Day

प्रश्न-‘विश्व विरासत दिवस’ (World Heritage Day) कब मनाया जाता है?
(a) 16 अप्रैल
(b) 18 अप्रैल
(c) 20 अप्रैल
(d) 22 अप्रैल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 18 अप्रैल, 2016 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व विरासत दिवस’ (World Heritage Day) मनाया गया।
  • इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों का ध्यान विश्व विरासत स्थलों की ओर आकर्षित करना, उनके प्रति जागरूकता फैलाना तथा उनकी सुरक्षा व संरक्षा करना है।
  • विश्व विरासत दिवस की शुरूवात 18 अप्रैल, 1982 को हुई थी जब इकोमास (ICOMOS) संस्था ने ट्युनिसिया  में ‘अंतरराष्ट्रीय स्मारक और स्थल दिवस’ का आयोजन किया था।
  • भारत में कुल विश्व विरासत स्थलों की संख्या 32 है, जिसमें से 25 सांस्कृतिक स्थल एवं 7 प्राकृतिक विरासत स्थल है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.gdrc.org/heritage/world-heritage-day.html
http://whc.unesco.org/en/news/1478
http://whc.unesco.org/en/news/1478