विश्व विरासत दिवस, 2022

प्रश्न- ‘विश्व विरासत दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 15 अप्रैल
(b) 18 अप्रैल
(c) 10 अप्रैल
(d) 17 अप्रैल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 18 अप्रैल, 2022 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व विरासत दिवस (World Heritage Day) अथवा स्मारक एवं पुरास्थलों के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस (International Day for monument and sites) मनाया गया।
  • वर्ष 2022 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)-‘‘Heritage And Climate’’।
  • उद्देश्य-लोगों का ध्यान विश्व विरासत स्थलों की ओर आकर्षित करना, उनके प्रति जागरूकता फैलाना तथा उनकी सुरक्षा व संरक्षण करना।
  • उल्लेखनीय है कि 18 अप्रैल, 1982 को ट्यूनीशिया में ‘इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ मानुमेंट्स एंड साइट्स (ICOMOS) संस्था द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्मारक और पुरास्थल दिवस का आयोजन किया गया था।
  • इस दौरान ‘विश्व विरासत दिवस’ मनाने का प्रस्ताव भी रखा गया।
  • नवंबर, 1983 में यूनेस्को ने अपने 22वें सत्र के सम्मेलन में प्रत्येक ‘18 अप्रैल’ को इस दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की।
  • वर्तमान में भारत के कुल 40 स्थल यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल हो चुके हैं।
  • जिनमें से 32 सांस्कृतिक श्रेणी जबकि 7 को प्राकृतिक श्रेणी और 1 को मिश्रित श्रेणी में स्थान प्राप्त हुआ है।

लेखक –विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.icomos.org/en/focus/18-april-international-day-for-monuments-and-sites/106135-international-day-for-monuments-and-sites-18-april-2022-events