बी.एस.ए.के. द्विपक्षीय स्वैप व्यवस्था का पुनर्नवीनीकरण

प्रश्न-फरवरी‚ 2022 में भारत ने किस देश के साथ 75 अरब डॉलर के द्विपक्षीय स्वैप व्यवस्था का पुनर्नवीनीकरण समझौते पर हस्ताक्षर किए?
(a) रूस
(b) जापान
(c) ब्राजील
(d) चीन
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • हस्ताक्षर तिथि- 28 फरवरी‚ 2022
  • हस्ताक्षर हुआ- 75 अरब डॉलर के द्विपक्षीय स्वैप (अदला-बदली) व्यवस्था (BSA) के पुनर्नवीनीकरण
  • हस्ताक्षरकर्त्ता- बैंक ऑफ जापान (जापान) और भारतीय रिजर्व बैंक (भारत) ने।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/economy-policy/india-and-japan-renew-bilateral-swap-arrangement-of-75-billion-122022800781_1.html