विश्व रेडक्रॉस दिवस

प्रश्न-‘विश्व रेडक्रॉस दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 6 मई
(b) 5 मई
(c) 9 मई
(d) 8 मई
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 8 मई, 2018 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व रेडक्रास दिवस’ (World Red Cross Day) मनाया गया।
  • यह दिवस रेडक्रास के संस्थापक और शांति के लिए पहले नोबेल पुरस्कार विजेता हेनरी डयूनैंट (Henry Dunant) के जन्म दिवस (8 मई, 1828) के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
  • रेडक्रास (ICRC) एक गैर सरकारी संगठन है जिसकी स्थापना वर्ष 1863 में हुई थी।
  • इसका उद्देश्य रोगियों, घायलों तथा युद्धकालीन बंदियों की देख-रेख करना है।
  • इसका मुख्यालय जेनेवा, स्विट्जरलैंड में है।
  • वर्ष 1920 में भारतीय रेडक्रास सोसाइटी का गठन हुआ था।

संबंधित लिंक
https://www.icrc.org/en/document/history-icrc