अंतरराष्ट्रीय थैलीसीमिया दिवस

प्रश्न-‘अंतरराष्ट्रीय थैलीसीमिया दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 8 मई,
(b) 7 मई
(c) 8 मई
(d) 9 मई
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 8 मई, 2018 को संपूर्ण विश्व में ‘अंतरराष्ट्रीय थैलीसीमिया दिवस’ (International Thalassaemia Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2018 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)-“Thalassaemia past, present and future: Documenting progress and patients’ needs worldwide” ।
  • यह दिवस थैलीसीमिया के संचरण से बचने के लिए और इसकी रोकथाम पर ध्यान केंद्रित करने तथा लोगों के बीच इस बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है।
  • थैलीसीमिया एक आनुवांशिक बीमारी है।
  • यह लाल रक्त कोशिकाओं (RBC) के नष्ट होने के वजह से होने वाली बीमारी है।
  • जिसके परिणामस्वरूप रक्त की कमी हो जाती है और हीमोग्लोबिन नहीं बन पाता है।
  • हीमोग्लोबिल एक प्रोटीन है, जो कि लाल रक्त कोशिकाओं में ऑक्सीजन को प्रसारित करता है।
  • थैलीसीमिया के कारण व्यक्ति के रक्त में हद से ज्यादा आयरन की मात्रा बढ़ना, हाड्डियों की विकृति, हृदय की समस्याएं विभिन्न संक्रमण और तिल्ली के आकार में बढ़ोत्तरी हो जाती है।

संबंधित लिंक
http://thalassaemia.org.cy/news/international-thalassaemia-day-2018/