विश्व युवा कौशल दिवस

World Youth Skills Day 2017

प्रश्न-‘विश्व युवा कौशल दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 13 जुलाई
(b) 15 जुलाई
(c) 14 जुलाई
(d) 12 जुलाई
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 15 जुलाई, 2017 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व युवा कौशल दिवस’ (World Youth Skills Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2017 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)-‘‘ भविष्य के कार्य के लिए कौशल’’ (Skills for the Future of the Work) था।
  • उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 18 दिसंबर, 2014 को युवाओं के कौशल विकास में निवेश के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए ‘15 जुलाई’ को प्रतिवर्ष इस दिवस को मनाने का निर्णय लिया।
  • इस दिवस का उद्देश्य वर्ष 2030 के आगामी सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) हेतु रोजगार के लिए शिक्षा और कौशल पर दो लक्ष्यों का प्रस्ताव है-
    (i) लक्ष्य-4 समावेशी और समान गुणवत्ता की शिक्षा सुनिश्चित करने और सभी के लिए आजीवन सीखने के अवसर को बढ़ावा देना।
    (ii) लक्ष्य-8 सभी के लिए निरंतर, समावेशी और सतत आर्थिक विकास, पूर्ण और उत्पादक रोजगार और अच्छे काम को बढ़ावा देना।
  • हाल ही में अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) द्वारा आंकडे के अनुसार वर्ष 2015 में 71 मिलियन युवा बेरोजगार थे और यह आंकड़ा वर्ष 2017 तक कुछ क्षेत्र में बढ़ जाएगा।

संबंधित लिंक
http://www.un.org/en/events/youthskillsday/index.shtml
http://www.un.org/youthenvoy/2017/07/5-ways-build-skills-future/
http://www.thp.org/news/world-youth-skills-day-2017-skills-future-work-hunger-project/