विश्व माप विज्ञान दिवस

प्रश्न-‘विश्व माप विज्ञान दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 15 मई
(b) 20 मई
(c) 10 मई
(d) 18 मई
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • 20 मई‚ 2022 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व माप विज्ञान दिवस’ (World Metrodogy Day) मनाया गया।
  • मुख्य विषय (Theme)- ‘डिजिटल युग में मेट्रोलॉजी’।
  • इस थीम की घोषणा इंटरनेशनल ब्यूरो ऑफ वेट एंड मेजर्स (BIPM) और इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ लीगल मेट्रोलॉजी (OIML) द्वारा संयुक्त रूप से की गई थी।
  • यह दिवस वर्ष 1875 में मीटर कन्वेशन के हस्ताक्षर की वर्षगांठ के रूप में मनाया जाता है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.worldmetrologyday.org/