विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस

World Mental Health Day 2017

प्रश्न-‘विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 12 अक्टूबर
(b) 13 अक्टूबर
(c) 9 अक्टूबर
(d) 10 अक्टूबर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 10 अक्टूबर, 2017 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस’ (World Mental Health Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2017 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)-‘‘ कार्यस्थल में मानसिक स्वास्थ्य’ (Mental Health in The Workplace) था।
  • इस दिवस का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित बीमारियों के बारे में लोगों को जागरूक करना है।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (W.H.O.) के अनुसार विश्व भर के 300 मिलियन से अधिक लोग अवसाद से ग्रसित हैं।
  • 260 मिलियन से ज्यादा लोग चिंता विकारों (Anxiety Disorders) से पीड़ित हैं।
  • डब्ल्यूएचओ के नेतृत्व में हुए एक अध्ययन में अनुमान लगाया गया है कि अवसाद एवं चिंता विकारों की वजह से प्रतिवर्ष वैश्विक अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर का नुकसान होता है।
  • यह दिवस पहली बार वर्ष 1992 में मनाया गया था।

संबंधित लिंक
http://www.who.int/mental_health/world-mental-health-day/en/
http://www.who.int/mental_health/world-mental-health-day/2017/en/
https://www.mentalhealth.org.uk/campaigns/world-mental-health-day