विश्व बौद्धिक संपदा दिवस

प्रश्न-‘विश्व बौद्धिक संपदा दिवस’ (World Intellectual Property Day) कब मनाया जाता है?
(a) 25 अप्रैल (b) 26 अप्रैल
(c) 22 अप्रैल (d) 24 अप्रैल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 26 अप्रैल, 2016 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व बौद्धिक संपदा दिवस’ (World Intellectual Property Day) मनाया गया।
  • इस वर्ष इस दिवस का मुख्य विषय (Theme) ‘डिजिटल रचनात्मकताः संस्कृति की पुनर्कल्पना’’ (Digital Creativity: Culture Reimagined) है।
  • इस दिवस को मनाये जाने का उद्देश्य बौद्धिक संपदा के अधिकारों (पेटेंट, ट्रेडमार्क, औद्योगिक डिजाइन, कॉपीराइट, इत्यादि) के प्रति लोगों को जागरूक करना है।
  • विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO) ने वर्ष 2000 में 26 अप्रैल को प्रति वर्ष ‘विश्व बौद्धिक संपदा दिवस’ के रूप में मनाने की घोषणा की थी, क्योंकि इसी दिन इस संगठन की स्थापना हुई थी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.wipo.int/ip-outreach/en/ipday/
http://www.wipo.int/ip-outreach/en/ipday/2016/dg_message.html