विश्व बैंक ने भारत में सौर ऊर्जा कार्यक्रम के लिए 625 मिलियन डॉलर ऋण को मंजूरी दी

World Bank Approves $625 Million to Support Grid Connected Rooftop Solar Program in India

प्रश्न-हाल ही में विश्व बैंक ने भारत में सौर ऊर्जा कार्यक्रम के लिए 625 मिलियन डॉलर ऋण को मंजूरी दी। यह कार्यक्रम किस बैंक द्वारा कार्यान्वित किया जाएगा?
(a) भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
(b)भारतीय रिजर्व बैंक
(c) एचडीएफसी
(d)बैंक ऑफ बड़ौदा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 13 मई, 2016 को विश्व बैंक ने छतों पर सौर फोटो वोल्टिक लगाकर विद्युत उत्पादन के भारत के कार्यक्रम को 625 मिलियन डॉलर ऋण को मंजूरी दी।
  • इसके साथ ही विश्व बैंक ने 120 मिलियन डॉलर के सह-वित्तपोषित (Co-Financing) ऋण को रियायती शर्त पर व जलवायु निवेश फंड से 5 मिलियन डॉलर के अनुदान को भी स्वीकृति दी।
  • इस परियोजना के तहत कम से कम 400 मेगावॉट के ग्रिड से जुड़े छत और फोटो वोल्टिक (Grid Connected Rooftop Solar Photo Voltaic-GRPV) लगाए जाएंगे।
  • यह परियोजना भारतीय स्टेट बैंक द्वारा लागू की जाएगी जो सौर फोटो वोल्टिक विकसित करने वाले और उपभोक्ताओं को ऋण देगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.worldbank.org/en/news/press-release/2016/05/13/world-bank-approves-625-million-to-support-grid-connected-rooftop-solar-program-in-india
http://www.thehindu.com/business/world-bank-approves-aid-for-indias-solar-programme/article8607725.ece?textsize=small&test=2