कोपा अमेरिका सेन्टेनेरियो

Copa America Centenario championship

प्रश्न-26 जून, 2016 को संपन्न कोपा अमेरिका सेन्टेनेरियो फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब किस देश ने जीता?
(a) चिली
(b) अर्जेंटीना
(c) कोलंबिया
(d) अमेरिका
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल महासंघ (Conmebol) एवं उत्तरी, अमेरिकी और कैरिबियाई फुटबॉल महासंघ (Concacaf) द्वारा प्रायोजित कोपा अमेरिका कप का यह विशेष टूर्नामेंट शतवर्षीय महोत्सव के रूप में 3-26 जून, 2016 के मध्य अमेरिका (US) में आयोजित किया गया।
  • साधारणतयाः प्रत्येक चार वर्ष के अंतराल पर आयोजित किए जाने वाले इस टूर्नामेंट का यह विशिष्ट संस्करण चार वर्ष के चक्रीय काल क्रम के मध्य आयोजित किया गया।
  • वर्ष 2015 में कोपा अमेरिका कप चिली में आयोजित किया जा चुका है तथा वर्ष 2019 में यह चिली में आयोजित किया जाएगा।
  • इस बार टूर्नामेंट में टीमों की संख्या सामान्यतः 12 से बढ़ाकर 16 कर दी गई थी।
  • यह प्रथम अवसर है जब टूर्नामेंट पहली बार दक्षिण-अमेरिका से बाहर आयोजित किया गया।
  • टूर्नामेंट के इस विशेष संस्करण के विजेता को वर्ष 2017 फीफा कनफेडरेशन कप के लिए आमंत्रण नहीं प्राप्त होता है लेकिन 2015 का कोपा अमेरिका कप जीतकर चिली पहले ही यह अर्हता प्राप्त कर चुका है।
  • 26 जून, 2016 को फाइनल मैच अर्जेंटीना और चिली के मध्य खेला गया।
  • दोनों टीमें निर्धारित और अतिरिक्त समय में कोई गोल नहीं कर सकीं।
  • पेनाल्टी शूट आउट में चिली ने अर्जेंटीना को 4-2 से पराजित कर टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।
  • कोलम्बिया ने तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में अमेरिका को 1-0 से पराजित किया।
  • टूर्नामेंट में प्रदत्त प्रमुख पुरस्कार इस प्रकार रहे-
  • गोल्डेन बॉल अवॉर्ड-एलेक्सि सांचेज (3 गोल), चिली।
  • गोल्डेन बूट अवॉर्ड-एडुआर्डो वर्गास (6 गोल), चिली।
  • गोल्डेन ग्लव अवॉर्ड-क्लाउडिओ ब्रैवो (13 गोल से बचाव), चिली।
  • फेयर प्ले अवॉर्ड-अर्जेंटीना।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.ca2016.com/matches/32
http://www.ca2016.com/awards/golden-boot
http://www.ca2016.com/awards/golden-ball
http://www.ca2016.com/awards/golden-glove
http://www.ca2016.com/article/recap-chile-downs-argentina-4-2-on-penalties-to-lift-second-straight-copa-america