विश्व बैंक तथा भारत सरकार के मध्य समझौता

Government of India and World Bank Sign Agreement

प्रश्न-16 नवम्बर, 2015 को केन्द्र सरकार तथा विश्व बैंक के मध्य 75 मिलियन डॉलर के ऋण हेतु समझौता हुआ। यह समझौता निम्नलिखित में से किस योजना से संबंधित है?
(a) शहरी विकास संबंधी परियोजना
(b) ग्रामीण परियोजना
(c) आधारभूत संरचना विकास संबंधी
(d) स्वच्छता अभियान हेतु
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 16 नवम्बर, 2015 को भारत सरकार और वर्ल्ड बैंक ने आंध्र प्रदेश के पिछड़े क्षेत्रों में आय और पोषण की स्थिति में सुधार करने संबंधी 75 मिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किया।
  • इस योजना का उद्देश्य लघु तथा सीमांत कृषकों के कृषि संबंधी आय में वृद्धि करना तथा स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता एवं अन्य सामाजिक पात्रता संबंधी सेवाओं तक व्यापक पहुंच को सुनिश्चित करना है।
  • 150 अत्यधिक पिछड़े मंडलों के लघु एवं सीमांत कृषकों, विशेषतः अनुसूचित जाति/जनजाति परिवार के लिए व्यापक आर्थिक अवसरों को सुनिश्चित करना।
  • इसके अतिरिक्त यह सामुदायिक तथा जनपद स्तर पर क्रियाशील खाद्य, पोषण, स्वच्छता जैसे सामाजिक उद्यमों के संजाल के विकास पर निवेश करेगा।
  • यह योजना लघु एवं सीमांत कृषकों को शहरी बाजारों से संबंद्ध करेगी।
  • दुग्ध, पोल्ट्री, सब्जी जैसे उत्पादों में पोषण तत्वों के वृद्धि हेतु निवेश किया जाएगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.worldbank.org/en/news/press-release/2015/11/17/project-signing-government-india-world-bank-sign-usd-75-million-agreement-improve-incomes-nutrition-status-backward-areas-of-andhra-pradesh

One thought on “विश्व बैंक तथा भारत सरकार के मध्य समझौता”

Comments are closed.