विश्व प्रतिभा सूचकांक, 2018

प्रश्न-नवंबर, 2018 में स्विट्जरलैंड के प्रमुख बिजनेस स्कूल आईएमडी द्वारा जारी ‘विश्व प्रतिभा सूचकांक’ में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) 55वां
(b) 53वां
(c) 60वां
(d) 35वां
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • नवंबर, 2018 में स्विट्जरलैंड के प्रमुख बिजनेस स्कूल आईएमडी (IMD) द्वारा ‘विश्व प्रतिभा सूचकांक’ (World Talent Ranking) जारी की गई।
  • इस सूचकांक में 63 देशों को शामिल किया गया है।
  • इसमें शामिल देशों की रैंकिंग तीन प्रमुख श्रेणियों पर निर्भर करती है।
  • यह श्रेणियों निवेश एवं विकास (Investment and Development) लोगों के बीच अपील (Appeal) और उन्हें लेकर देश की तैयारियां (Readiness) हैं।
  • इस सूचकांक में स्विट्जरलैंड को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है।
  • इसके पश्चात डेनमार्क, नार्वे, ऑस्ट्रिया तथा नीदरलैंड्स क्रमशः दूसरे, तीसरे, चौथे तथा पांचवे स्थान पर रहे।
  • विश्व प्रतिभा सूचकांक, 2018 में भारत को 53वां स्थान प्राप्त हुआ है।
  • गतवर्ष (2017) में भारत 51वें स्थान पर था।
  • ब्रिक्स समूह में चीन की स्थिति सबसे बेहतर है और सूची में उसका 39वां स्थान है।
  • इसके बाद रूस 46वें, दक्षिण अफ्रीका 50वें, भारत 53वें तथा ब्राजील 58वें स्थान पर रहा।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
https://www.imd.org/wcc/world-competitiveness-center-rankings/talent-rankings-2018/