राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी-स्कोपस युवा वैज्ञानिक पुरस्कार

प्रश्न-स्कोपस युवा वैज्ञानिक पुरस्कार, 2018 में ‘कृषि, पौध विज्ञान और ग्रामीण विकास’ का पुरस्कार प्रदान किया गया-
(a) डॉ. जितेंद्र गिरि
(b) अजय एस कराकोरी
(c) डॉ. विमल चंद श्रीवास्तव
(d) डॉ. भद्दिका सुब्बा रेड्डी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी भारत-स्कोपस युवा वैज्ञानिक पुरस्कार, 2018 का वितरण नवंबर, 2018 में नई दिल्ली के विज्ञान भवन में किया गया।
  • पुरस्कार वितरण भारत के माननीय उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू द्वारा किया गया।
  • यह पुरस्कार भारत के युवा वैज्ञानिकों को विज्ञान के क्षेत्र में शोध को बढ़ावा देने के लिए एल्सेवियर और नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज, भारत (नासी) के सहयोग से दिया जाता है।
  • विभिन्न श्रेणियों में प्रदान किए गए पुरस्कार
  • क्रमांक पुरस्कार
  1. कृषि, पौध विज्ञान और ग्रामीण विकास
  2. बायोमेडिकल रिसर्च एंड हेल्थ केयर
  3. पर्यावरणीय उत्तम, सतत विकास
  4. इंजीनियरिंग और भौतिक विज्ञान में नवाचार
  5. विज्ञान में महिलाएं
    विजेता
  6. डॉ. जितेंद्र गिरि, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लांट जेनोम रिसर्च, नई दिल्ली
  7. डॉ. भद्दिका सुब्बा रेड्डी ग्रुप लीडर एंड स्टाफ वैज्ञानिक वीसीडीएफडी, हैदराबाद
  8. डॉ. विमल चंद्र श्रीवास्तव, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रूड़की
  9. डॉ. अजय एस कराकोटी, एसोसिएट प्रोफेसर, अहमदाबाद विश्वविद्यालय, अहमदाबाद
  10. डॉ. झूमुर घोष, बास इंस्टीट्यूट, कोलकाता

लेखक-अनुज तिवारी

संबंधित लिंक…
https://www.biospectrumindia.com/news/58/12100/vp-honors-2018-nasi-scopus-young-scientist-award-winners.html