विश्व पुस्तक एवं कॉपीराइट दिवस, 2019

world book and kapirait day
प्रश्न-किस तिथि को प्रतिवर्ष ‘विश्व पुस्तक एवं कॉपीराइट दिवस’ मनाया जाता है?
(a) 21 अप्रैल
(b) 22 अप्रैल
(c) 23 अप्रैल
(d) 24 अप्रैल
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 23 अप्रैल, 2019 को पूरे विश्व में विश्व पुस्तक एवं कॉपीराइट दिवस (World book and Copyright Day) मनाया गया।
  • इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों के बीच किताब पढ़ने की आदत को बढ़ावा देना है।
  • पहला विश्व पुस्तक दिवस 23 अप्रैल, 1995 को मनाया गया था।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 1995 में फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित यूनेस्को की सामान्य सभा में प्रतिवर्ष 23 अप्रैल को इस दिवस को मनाने का फैसला किया गया था।
  • 23 अप्रैल विश्व साहित्य में एक प्रतीकात्मक तिथि है।
  • क्योंकि 23 अप्रैल, 1616 को ही तीन महान साहित्यकार विलियम शेक्सपियर, मिगुएल डे सेर्वंटेस और इंका गार्सिलासो डेला वेगा का निधन हुआ था।

लेखक-विजय प्रताप

संबंधित लिंक भी देखें…

https://en.unesco.org/commemorations/worldbookday