विश्व परमाणु उद्योग स्थिति रिपोर्ट-2017

World Nuclear Industry Status Report 2017

प्रश्न-हाल ही में जारी की गई विश्व परमाणु उद्योग स्थिति रिपोर्ट (World Nuclear Industry Status Report) के अनुसार परमाणु रिएक्टरों की संख्या के मामले में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?
(a) चौथा
(b) पांचवां
(c) तीसरा
(d) छठां
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 12 सितंबर, 2017 को ‘विश्व परमाणु उद्योग स्थिति रिपोर्ट’ 2017 जारी की गई।
  • यह एक स्वतंत्र ऊर्जा विशेषज्ञ मैकल स्नेइडर द्वारा निर्मित है, जो वैश्विक परमाणु उद्योग का विस्तृत अवलोकन और प्रमुख घटनाओं और प्रवृत्तियों पर विशेष विश्लेषण प्रदान करते हैं।
  • अद्यतन रिपोर्ट के अनुसार, परमाणु रिएक्टरों की स्थापना में भारत वर्ष 2016 में छह परमाणु रिएक्टरों के साथ विश्व में तीसरे स्थान पर है।
  • भारत का पड़ोसी देश चीन 20 रिएक्टरों की स्थापना के साथ इस सूची में शीर्ष पर है।
  • पिछले चार वर्षों से विश्वभर में निर्माणाधीन परमाणु रिएक्टरों की संख्या में गिरावट देखी गई है।
  • वर्ष 2013 के अंत तक वैश्विक स्तर पर 68 रिएक्टरों का निर्माण कार्य चल रहा था।, वहीं, 2017 के मध्य तक निर्माणाधीन रिएक्टरों की संख्या 53 हो चुकी है।
  • रिपोर्ट के अनुसार निर्माण कार्य में विलम्ब के चलते अधिकांश परमाणु प्रोजेक्टों की लागत में वृद्धि हो जाती है।
  • इससे बिजली का उत्पादन करने में अधिक समय लगता है।
  • विश्वभर में 37 रिएक्टर ऐसे हैं जिनका निर्माण कार्य देर से शुरू हुआ है। भारत में ही, निर्माणाधीन छह रिएक्टरों में से पांच विलम्बित हैं।
  • विश्व भर में आठ परमाणु बिजली प्रोजेक्ट एक या अधिक दशकों से निर्माणाधीन हैं, जबकि इनमें से 3 प्रोजेक्ट ऐसे हैं जिनका निर्माण कार्य 30 वर्षों से चल रहा है।
  • ध्यातव्य है कि वर्ष 1997 से अब तक विश्वभर में नवीकरणीय ऊर्जा का उत्पादन परमाणु ऊर्जा उत्पादन की अपेक्षा चार गुना हो चुका है।
  • परमाणु ऊर्जा की तुलना में नवीकरणीय ऊर्जा का उत्पादन अधिक हुआ है।
  • चीन के 23 प्रतिशत अधिक परमाणु ऊर्जा उत्पादन के कारण वैश्विक परमाणु ऊर्जा उत्पादन में वर्ष 2016 में 1.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
  • हालांकि बिजली उत्पादन में परमाणु ऊर्जा का हिस्सा 10.5 प्रतिशत पर स्थिर रहा है।
  • रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक स्तर पर पवन ऊर्जा उत्पादन में 16 प्रतिशत और सौर ऊर्जा उत्पादन में 30 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है।
  • वैश्विक विद्युत उत्पादन में नवीकरणीय ऊर्जा का योगदान 62 प्रतिशत है।
  • ध्यातव्य है कि रूस और अमेरिका ने वर्ष 2016 में अपने परमाणु रिएक्टर बंद कर दिए थे, जबकि स्वीडन और दक्षिण कोरिया दोनों देशों ने अपने पुराने परमाणु रिएक्टरों को वर्ष 2017 के पहले छमाही में ही बंद कर दिया है।

संबंधित लिंक
https://www.worldnuclearreport.org/IMG/pdf/20170912wnisr2017-en-lr.pdf
http://www.thehindu.com/news/national/india-third-in-nuclear-power-installations-study/article19744091.ece
https://en.wikipedia.org/wiki/World_Nuclear_Industry_Status_Report#2017_Data-visualization_tool