विश्व थैलीसीमिया दिवस

World thalassemia day 2017

प्रश्न-‘विश्व थैलीसीमिया दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 10 मई
(b) 7 मई
(c) 5 मई
(d) 8 मई
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 8 मई, 2017 को ‘विश्व थैलीसीमिया दिवस’ (World Thalassemia Day) मनाया गया।
  • इस वर्ष का मुख्य विषय- थैलेसीमिआ में सुरक्षित और प्रभावी दवाओं को उपलब्ध कराना (access to safe & effective drugs in thalassemia)।
  • यह दिवस थैलसीमिया के संचरण से बचने के लिए और इसकी रोकथाम पर ध्यान केंद्रित करने तथा लोगों के बीच इस बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है।
  • थैलसीमिया एक आनुवांशिक बीमारी है।
  • यह लाल रक्त कोशिकाओं के नष्ट होने की वजह से होने वाली बीमारी है।
  • जिसके परिणामस्वरूप रक्त की कमी हो जाती है और हीमोग्लोबिन नहीं बन पाता है।
  • हीमोग्लोबिन एक प्रोटीन है, जो कि लाल रक्त कोशिकाओं में ऑक्सीजन को प्रसारित करता है।
  • थैलसीशिया के कारण व्यक्ति के रक्त में हद से ज्यादा आयरन की यात्रा बढ़ना, हड्डियों की विकृति, हृदय की समस्याएं, विभिन्न संक्रमण और तिल्ली के आकार में बढ़ोत्तरी हो जाती है।
  • इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के अनुसार, इस समय देश के लगभग 35 लाख लोग इस रोग से ग्रस्त है।

संबंधित लिंक
http://www.patrika.com/news/india/world-thalassemia-day-1573118/
https://www.cdc.gov/ncbddd/thalassemia/living.html
http://zeenews.india.com/health/world-thalassemia-day-2017-know-the-position-of-the-disorder-in-india-2003201