विश्व डायबिटीज दिवस

प्रश्न-निम्न में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?
(a) विश्व एड्स दिवस-1 दिसंबर
(c) विश्व पोलियो दिवस-24 दिसंबर
(d) विश्व कैंसर दिवस-4 फरवरी
(d) विश्व डायबिटीज दिवस-18 नवंबर
उत्तर-(d)

संबंधित तथ्य

  • विश्व डायबिटीज दिवस प्रत्येक वर्ष 14 नवम्बर को मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य विश्व में डायबिटीज संबंधी जागरूकता बढ़ाना और इसे समाप्त करने का प्रयास करना है।
  • विश्व डायबिटीज दिवस इंटरनेशनल डायबिटीज फेडरेशन (I.D.F.) और विश्व स्वास्थ्य संगठन (W.H.O.) द्वारा वर्ष 1991 में स्थापित किया गया।
  • वर्ष 2014-16 के लिए विश्व डायबिटीज दिवस का थीम हैः ‘स्वस्थ्य रहन-सहन और डायबिटीज’ (Healthy Living and Diabetes)।
  • विश्व डायबिटीज दिवस डॉ. फ्रेडरिक ग्रांट बैंटिंग के जन्म दिवस (14 नवंबर) के दिन मनाया जाता है। इनका जन्म 14 नवंबर, 1891 में कनाडा में हुआ था।
  • डॉ. फ्रेडरिक बैंटिंग ने चार्ल्स बेस्ट के साथ वर्ष 1921 में इंसुलिन की खोज की थी। जिन्हें 1923 में जॉँन मैक्लोड के साथ फिजियोलॉजी (Physiology) का नोबेल पुरस्कार दिया गया था।
  • संयुक्त राष्ट्र संघ ने 20 दिसम्बर 2006 को प्रस्ताव संख्या 61/225 के माध्यम से 14 नवंबर को विश्व मधुमेह दिवस मनाने का संकल्प लिया।
  • विश्व मधुमेह दिवस का प्रतीक चिन्ह (Logo) नीला गोला है। जिसे प्रस्ताव संख्या 61/225 के माध्यम से संयुक्त राष्ट्र ने प्रस्तावित किया था।

संबंधित लिंक भी देखें……
http://www.idf.org/worlddiabetesday/current-campaign
http://www.idf.org/worlddiabetesday/about
http://www.who.int/nmh/events/2014/world-diabetes-day/en
http://en.wikipedia.org/wiki/World_Diabetes_Day
http://www.diabetes.co.uk/World-Diabetes-Day.html
http://www.diabetesvic.org.au/media-centre/world-diabetes-day
http://www.nobelprize.org/nobel_prizes/medicine/laureates/1923/banting-bio.html