विश्व गौरैया दिवस

WORLD SPARROW DAY

प्रश्न-20 मार्च, 2017 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व गौरैया दिवस’ मनाया गया। पहली बार यह किस वर्ष में मनाया गया था?
(a) वर्ष 2012
(b) वर्ष 2010
(c) वर्ष 2019
(d) वर्ष 2013
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 20 मार्च, 2017 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व गौरैया दिवस’ (World Sparrow Day) मनाया गया।
  • उल्लेखनीय है कि यह दिवस प्रत्येक वर्ष संपूर्ण विश्व में गौरैया के संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक बनाने के लिए मनाया जाता है।
  • पहली बार यह दिवस वर्ष 2010 में मनाया गया था।
  • ध्यातव्य है कि गौरैया का जंतु वैज्ञानिक नाम पासर डोमेस्टिकस (Passer Domesticus) है।
  • यह भारत के केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली की राजकीय पक्षी है।

संबंधित लिंक
http://www.worldsparrowday.org/world-sparrow-day.html
http://www.natureforever.org/house-sparrow-facts.html
https://khabar.ndtv.com/news/india/world-sparrow-day-20-march-1671218