न्यायमूर्ति नवनीति प्रसाद सिंह

justice navniti prasad singh

प्रश्न-हाल ही में न्यायमूर्ति ‘नवनीति प्रसाद सिंह ने किस उच्च न्यायालय’ के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण किया?
(a) छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय
(b) पटना उच्च न्यायालय
(c) केरल उच्च न्यायालय
(d) मद्रास उच्च न्यायालय
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 20 मार्च, 2017 को न्यायमूर्ति नवनीति प्रसाद सिंह ने केरल उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण किया।
  • राज्यपाल पी. सदाशिवम ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।
  • इस पद पर उन्होंने न्यायमूर्ति मोहन एम. शांतनगोदर (Mohan M. Shantanagoudar) का स्थान लिया जो 16 फरवरी, 2017 को सेवानिवृत्त हुए थे।
  • इससे पूर्व वह पटना उच्च न्यायालय में न्यायाधीश थे।

संबंधित लिंक
http://www.business-standard.com/article/news-ians/navniti-prasad-singh-sworn-in-as-kerala-hc-chief-justice-117032000198_1.html
http://www.newindianexpress.com/states/kerala/2017/mar/21/justice-navniti-singh-sworn-in-hc-cj-1583723.html
http://www.hindustantimes.com/india-news/navniti-prasad-singh-sworn-in-as-kerala-hc-chief-justice/story-QwujClsdfmhQfQ8unjxDtI.html