विश्व क्षय रोग दिवस

world tuberculosis day 2017

प्रश्न-‘विश्व क्षय रोग दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 23 मार्च
(b) 24 मार्च
(c) 20 मार्च
(d) 26 मार्च
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 24 मार्च, 2017 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व क्षय रोग दिवस’ (World Tuberculosis Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2017 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)‘Unite to End TB’ ।
  • यह दिवस क्षय रोग से संबंधित समस्याओं और समाधान के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए और विश्व भर में इसके नियंत्रण के प्रयासों का समर्थन करने के लिए मनाया जाता है।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (W.H.O.) के अनुसार, क्षय रोग विश्व संक्रामक जानलेवा बीमारी जिससे विश्व में प्रतिदिन लगभग 5,000 मौंते होती हैं।
  • भारत सरकार ने नई स्वास्थ्य नीति, 2017 में वर्ष 2025 तक क्षय रोग के उन्मूलन का लक्ष्य रखा है।
  • ज्ञातव्य है कि यह दिवस 1882 ई. में क्षय रोग के बेसिलस की खोज करने वाले डॉ. रॉबर्ट कोच के जन्म दिवस पर ‘24 मार्च’ को मनाया जाता है।
  • क्षय रोग ‘माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस (Mycobacetriun Tuberculosis) की वजह से होने वाली एक संक्रामक बीमारी है जो संक्रमित लोगों के खांसने, छीकने या थूकने से फैलता है।

संबंधित लिंक
http://www.who.int/campaigns/tb-day/2017/en/
http://www.who.int/mediacentre/news/releases/2017/world-tb-day/en/
http://www.who.int/life-course/news/events/world-tuberculosis-day-2017/en/