अशोकमित्रन

Writer Ashokamitran passes away

प्रश्न-हाल ही में अशोकमित्रन का निधन हो गया। वह थे-
(a) मराठी लेखक
(b) बांग्ला लेखक
(c) मयालयम लेखक
(d) तमिल लेखक
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 23 मार्च, 2017 को प्रसिद्ध तमिल लेखक अशोकमित्रन का निधन हो गया। वह 85 वर्ष के थे।
  • उनकी कृतियों में अब तक 200 लघु कथाएं, 8 उपन्यास, 15 अन्य लंबी लघु कथाएं, आदि शामिल हैं।
  • उनकी बहुत-सी लघु कथाएं अग्रेंजी, हिंदी, मलयालम, तेलगू और अन्य भाषाओं में अनुवादित की गई है।
  • उन्हें वर्ष 1996 में उनके लघु कथाओं के संग्रह ‘एपवीन स्निगिधर’ (Appavin Snegidhar) के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/books/tamil-writer-ashokamitran-passes-away/article17616921.ece
http://www.india.com/buzz/ashokamitran-passes-away-5-things-to-know-about-the-legendary-tamil-writer-1956939/
http://mumbaimirror.indiatimes.com/news/india/chennai-tamil-writer-ashokamitran-passes-away/articleshow/57799611.cms