विश्व के 10 धनी देशों की सूची, 2016

The 10 wealthiest countries in the world

प्रश्न-23 अगस्त, 2016 को न्यू वर्ल्ड वेल्थ (New World Wealth) द्वारा जारी विश्व के 10 धनी देशों की सूची में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) चौथा
(b) छठवां
(c) सातवां
(d) तीसरा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 23 अगस्त, 2016 को जोहांसबर्ग (दक्षिण अफ्रीका) स्थित न्यू वर्ल्ड वेल्थ द्वारा विश्व के 10 धनी देशों (The 10 Wealthiest Countries in the World) सूची जारी की गई।
  • इस सूची में 48,900 बिलियन अमेरिकी डॉलर की संपत्ति के साथ अमेरिका शीर्ष पर रहा।
  • इसके पश्चात चीन (17,400 बिलियन अमेरिकी डॉलर) दूसरे, जापान (15,100 बिलियन अमेरिकी डॉलर) तीसरे, ब्रिटेन (9200 बिलियन अमेरिकी डॉलर) चौथे, जर्मनी (9100 बिलियन अमेरिकी डॉलर) पांचवें तथा फ्रांस (6600 बिलियन अमेरिकी डॉलर) छठवें स्थान पर रहा।
  • इस सूची में भारत 5600 बिलियन अमेरिकी डॉलर की संपत्ति के साथ 7वें स्थान पर रहा।
  • इसके पश्चात कनाडा (4700 बिलियन अमेरिकी डॉलर) आठवें, ऑस्ट्रेलिया (4500 बिलियन अमेरिकी डॉलर) नौवें तथा इटली (4400 बिलियन अमेरिकी डॉलर) दसवें स्थान पर रहा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://nebula.wsimg.com/d4becebf6ff29162908c2fb5ded56490?AccessKeyId=70E2D0A589B97BD675FB&disposition=0&alloworigin=1