विश्व के स्थानीय लोगों का अंतरराष्ट्रीय दिवस

प्रश्न-‘विश्व के स्थानीय लोगों का अंतरराष्ट्रीय दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 9 अगस्त
(b) 6 अगस्त
(c) 11 अगस्त
(d) 8 अगस्त
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 9 अगस्त, 2018 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व के स्थानीय लोगों का अंतरराष्ट्रीय दिवस’ (International Day of the World’s Indigenous Peoples) मनाया गया।
  • वर्ष 2018 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)-‘Indigenous people migration and movement’ है।
  • उल्लेखनीय है कि 23 दिसंबर, 1994 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने प्रतिवर्ष 9 अगस्त को इस दिवस को मनाने का निर्णय लिया था।
  • विश्व में अनुमानित 370 मिलियन स्थानीय लोग हैं, जो 90 देशों में रह रहे हैं।

संबंधित लिंक…
http://www.un.org/en/events/indigenousday/
https://www.un.org/development/desa/indigenouspeoples/international-day-of-the-worlds-indigenous-peoples/international-day-of-the-worlds-indigenous-peoples-2018.html