विश्व के केंद्रीय बैंकों द्वारा रॅन्मिन्बी की होल्डिंग ने इजाफा

Holding of renminbi by world's central banks rises

प्रश्न-अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार विश्व भर में केंद्रीय बैंकों के द्वारा रॅन्मिन्बी के धारण में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई है?
(a) 32.6 प्रतिशत
(b) 35.0 प्रतिशत
(c) 38.0 प्रतिशत
(d) 40.0 प्रतिशत
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • अक्टूबर, 2018 में जारी IMF के आंकड़ों के अनुसार विश्व भर में केंद्रीय बैंकों द्वारा उनके रॅन्मिन्बी के धारण में 32.6 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है।
  • वृद्धि दर द्वितीय तिमाही से संबंधित है।
  • इस अवधि में रॅन्मिनबी में ग्रीनबैक के सापेक्ष अवमूल्यन के होते हुए भी केंद्रीय बैंकों द्वारा इसके धारण में वृद्धि हुई।



  • ध्यातव्य है कि रॅन्मिन्बी चीन की आधिकारिक मुद्रा है।
  • सितंबर माह में IMF द्वारा जारी इन आंकड़ों ने अनुसार पहली बार रॅन्मिन्बी का अनुपात ऑस्ट्रेलियाई डॉलर से अधिक हो गया है।
  • जबकि गोल्डमैन सैक्स समूह की हालिया अनुमान के अनुसार वैश्विक भंडार में रॅन्मिन्बी का हिस्सा 2022 के अंत तक 3 से 4 प्रतिशत तक की वृद्धि आकलित की गई।

संबंधित लिंक
http://www.chinadaily.com.cn/a/201810/11/WS5bbe4da8a310eff303281ab0.html