विश्व की सबसे लंबी बलुआ पत्थर की गुफा

प्रश्न-वर्ष, 2016 में किस राज्य में विश्व की सबसे लंबी बलुआ पत्थर से निर्मित गुफा ‘क्रेम पुरी’ की खोज की गई थी जिसकी लंबाई का वास्तविक मापन फरवरी-मार्च 2018 में किया गया?
(a) सिक्किम
(b) मेघालय
(c) नागालैंड
(d) असम
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • मेघालय में विश्व की सबसे लंबी बलुआ पत्थर से निर्मित गुफा ‘क्रेम पुरी’ (Krem Puri) की खोज की गई।
  • यह गुफा पूर्वी खासी पहाड़ी जिले के मॉसिनराम क्षेत्र में लाइतहम (Laitsohum) गांव के पास स्थित है।
  • क्रेम पुरी गुफा की खोज वर्ष 2016 में की गई थी।
  • खासी भाषा में Krem का अर्थ ‘गुफा’ है।
  • फरवरी-मार्च 2018 में अभियानों के दौरान मेघालय एडवेंचरर्स एसोसिएशन (MAA) द्वारा इस गुफा की वास्तविक लंबाई 24, 583 मीटर का मापन किया गया।
  • यह गुफा विश्व में मौजूदा सूचीबद्ध वेनेजुएला में स्थित बलुआ पत्थर गुफा ‘क्यूवा एल समान’ (लंबाई 18,200 मीटर) से 6,000 मीटर अधिक लंबी है।
  • इस गुफा प्रणाली में डायनासोर के जीवाश्म प्राप्त हुए हैं।
  • मुख्यतः एक विशाल सरीसृप ‘मोजेसोरस’ मिला है। यह 66-76 मिलियन वर्ष पूर्व यहां रहते थे।
  • यह सामान्य श्रेणी में भारत की दूसरी सबसे लंबी गुफा है।
  • मेघालय की जैन्तियां पहाड़ियों में भारत की सबसे लंबी गुफा क्रेम लिअत प्राह-उमीम-लैबिट लाइमस्टोन गुफा प्रणाली (लंबाई 31 किमी. से कुछ अधिक) है।

संबंधित लिंक
https://www.indiatoday.in/education-today/gk-current-affairs/story/worlds-longest-sandstone-save-discovered-in-meghalaya-html-1197603-2018-03-25
https://aajtak.intoday.in/gallery/education-world-s-longest-sandstone-cave-found-in-meghalaya-dinosaur-fossils-in-the-longest-sandstone-cave-tedu-2-20225.html
http://www.financialexpress.com/india-news/did-you-know-this-indian-state-is-home-to-worlds-longest-sandstone-cave/1104917/
https://thenortheasttoday.com/krem-puri-in-meghalaya-longest-sandstone-cave-in-india-explored/