विश्व की प्रथम चालक रहित बस सेवा

2-worlds-first-driverless-bus-service-begins-carrying-passengers-in-french-city-of-lyon

प्रश्न-हाल ही में विश्व की प्रथम चालक रहित बस सेवा किस देश में शुरू हुई?
(a) चीन
(b) फ्रांस
(c) जर्मनी
(d) जापान
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • सितंबर, 2016 में विश्व की प्रथम चालक रहित बस सेवा फ्रांस के लियोन शहर में शुरू हुई।
  • इस बस को दुर्घटना से बचाने हेतु लिडार (LiDAR) राडार प्रौद्योगिकी मोशन सेंशर का इस्तेमाल किया गया है।
  • लिडार प्रौद्योगिकी का प्रयोग समय और गति के मापन में किया जाता है।
  • इस इलेक्ट्रिक मिनी बस को फ्रेंच कंपनी नव्या (Navya) द्वारा डिजाइन किया गया है।
  • इस बस में 15 लोगों के बैठने की व्यवस्था है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.telegraph.co.uk/news/2016/09/03/worlds-first-driverless-bus-service-begins-carrying-passengers-i/
http://indiatoday.intoday.in/education/story/driverless-bus-service/1/762324.html
http://phys.org/news/2016-09-world-driverless-buses-passengers-france.html