केंद्र सरकार द्वारा दो राज्यों में हेलीकॉप्टर सेवाओं हेतु सब्सिडी की मंजूरी

Government approves subsidized helicopter services in J&K and Himachal Pradesh

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने किन दो राज्यों में हेलीकॉप्टर सेवाओं हेतु सब्सिडी की मंजूरी दी?
(a) उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश
(b) जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश
(c) अरुणाचल प्रदेश और हिमाचल प्रदेश
(d) जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 9 सितंबर, 2016 को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हेलीकॉप्टर सेवाओं के लिए सब्सिडी को मंजूरी दी।
  • इसके साथ ही सरकार ने सर्वाधिक दुर्गम गंतव्यों तक पहुंच सुनिश्चित करने के अनुरूप जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के 10 सेक्टरों में प्रायोगिक आधार पर हेलीकॉप्टर सेवा के परिचालन को मंजूरी दी है।
  • जम्मू-कश्मीर राज्य के मामले में पांच सेक्टरों श्रीनगर-द्रास-कारगिल-जंसकार-लेह के लिए संयुक्त कार्य समूह की सिफारिशें स्वीकार कर ली गई हैं।
  • भारत सरकार हेलीकॉप्टर सेवा का उपयोग करने वाले पात्र यात्रियों की वास्तविक संख्या पर सब्सिडी देगी।
  • आपातकालीन और आम यात्री सेवाओं में राज्य के स्थानीय निवासियों को प्राथमिकता और सब्सिडी दी जाएगी।
  • अतिमहत्वपूर्ण व्यक्ति (VIP), राज्य सरकार के अधिकारी के दौरे, आयकरदाता और पर्यटक किराये में सब्सिडी के लिए योग्य नहीं हैं।
  • ऐसे व्यक्तियों को सीट उपलब्ध होने पर पूरा भुगतान करना होगा।
  • खाली सीटों के लिए सब्सिडी नहीं दी जायेगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=149645