विश्व का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा पार्क ‘शक्ति थल’

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य में विश्व के सबसे बड़े सौर ऊर्जा पार्क ‘शक्तिस्थल’ का उद्घाटन किया गया?
(a) तमिलनाडु
(b) कर्नाटक
(c) महराष्ट्र
(d) गुजरात
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 1 मार्च, 2018 को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कर्नाटक के तुमकुर जिले के पावागढ़ में स्थापित सौर ऊर्जा पार्क ‘शक्ति स्थल’ के प्रथम चरण का उद्घाटन किया।
  • इस सौर ऊर्जा पार्क की उत्पादन क्षमता 2000 मेगावाट है।
  • यह पार्क 13000 एकड़ क्षेत्र में निर्मित किया गया है।
  • इस पार्क की स्थापना लागत राशि 165 अरब (16,500 करोड़ रुपए) है।
  • इससे दिसंबर, 2017 तक 600 मेगावाट विद्युत उत्पादन किया जा चुका है।
  • अतिरिक्त 1400 मेगावाट विद्युत दिसंबर, 2018 तक उत्पन्न होगी।
  • कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री डी.के. शिवकुमार के अनुसार पावागढ़ क्षेत्र के किसान जिनकी भूमि इस पार्क हेतु पट्टे पर ली गई है, वो शक्ति स्थल के भागीदार और लाभार्थी हैं।
  • इससे पावागढ़ के 23,000 किसान लाभान्वित होंगे।
  • यह पार्क मार्च, 2015 से कर्नाटक सोलर पॉवर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा विकसित किया जा रहा है।
  • यह कर्नाटक रिन्यूवल एनर्जी डेवलपमेंट लिमिटेड और सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का संयुक्त उद्यम है।

संबंधित लिंक
http://www.livemint.com/Industry/uJx6eSuVGTwZa6Y2aE5W7I/Worlds-largest-solar-park-Shakti-Sthala-inaugurated-in-Karn.html
https://economictimes.indiatimes.com/industry/energy/power/worlds-largest-solar-park-launched-in-karnataka/articleshow/63130074.cms
https://steemit.com/solar/@singhrajat/first-phase-of-world-largest-solar-park-bfeef564b268b
https://hindi.goodreturns.in/news/2018/03/03/world-s-largest-solar-park-shakti-sthala-launched-karnataka/articlecontent-pf14060-003934.html