पैरा-स्विमर निलंबित

प्रश्न-हाल ही में किस पैरा-स्विमर को भारतीय पैरालिंपिक कमेटी ने 3 वर्ष के लिए निलंबित कर दिया?
(a) प्रसंत करमाकर
(b) शरत गायकवाड़
(c) के.एस. विश्वास
(d) सुयश जाधव
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 1 मार्च, 2018 को जयपुर में नेशनल चैंपियनशिप, 2017 में महिला पैरा-स्विमर की वीडियो रिकार्डिंग करने के आरोप में पैरा-स्विमर प्रसंत करमाकर को भारतीय पैरालिंपिक कमेटी (PCI) ने 3 वर्ष के लिए निलंबित कर दिया।
  • अर्जेंटीना में वर्ष 2003 के विश्व तैराकी चैंपियनशिप में भाग लेने और पदक जीतने वाले प्रसंत करमाकर पहले भारतीय पैरा-स्विमर थे।
  • उन्होंने वर्ष 2010 में राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीता था।
  • वह वर्ष 2016 के रियो पैरालंपिक्स के लिए भारत के तैराकी कोच थे।
  • करमाकर को वर्ष 2014 में भीम अवॉर्ड और वर्ष 2015 में मेजर ध्यानचंद अवॉर्ड प्रदान किया गया था।
  • वह वर्ष 2009 और 2011 में ‘स्विमर ऑफ द ईयर’ चयनित हुए थे।

संबंधित लिंक
https://timesofindia.indiatimes.com/sports/more-sports/others/para-swimmer-prasanta-karmakar-suspended-for-three-years/articleshow/63126780.cms
https://sports.ndtv.com/swimming/para-swimmer-prasanta-karmakar-suspended-for-shooting-video-of-female-swimmers-1818583
https://www.hindustantimes.com/other-sports/para-swimmer-prasanta-karmakar-suspended-for-three-years-for-alleged-misbehaviour/story-K276W24CxnlQQN3L1WaQDO.html
http://www.firstpost.com/sports/para-swimmer-prasanta-karmakar-suspended-by-pci-for-recording-videos-of-female-swimmers-athlete-refutes-charges-4372139.html