विश्व का सबसे ऊंचा और लंबा कांच का पुल

Highest and longest glass bridge opens over China's

प्रश्न-हाल ही में किस देश द्वारा विश्व का सबसे ऊंचा और लंबा कांच का पुल पर्यटकों के लिए खोला गया?
(a) जापान
(b) अमेरिका
(c) मैक्सिको
(d) चीन
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 20 अगस्त, 2016 को चीन के झांगजियाजिए ग्रैंड कैनियन (घाटी), हुनान प्रांत में विश्व का सबसे ऊंचा और लंबा कांच का पुल पर्यटकों के लिए खोला गया।
  • 430 मीटर लंबे, छह मीटर चौड़े पुल को तीन परत वाले 99 पारदर्शी शीशे के टुकड़ों से बनाया गया है।
  • यह पुल जमीन से लगभग 300 मीटर ऊपर दो खड़ी चट्टानों के बीच बनाया गया है।
  • इस पुल के निर्माण में 3.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर खर्च हुए।
  • इस पुल पर रोजाना 8000 लोगों को जाने की अनुमति दी जाएगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://edition.cnn.com/2016/08/22/travel/china-glass-bridge-zhangjiajie/
http://www.bbc.com/news/world-asia-china-37127725
http://sputniknews.com/art_living/20160820/1044466425/china-glass-bottom-bridge.html