विश्व का पहला पूर्णतः विद्युत संचालित मालवाहक जहाज

China launches world’s first fully electric cargo ship

प्रश्न-हाल ही में किस देश ने विश्व का पहला पूर्णतः विद्युत संचालित मालवाहक जहाज लांच किया है?
(a) चीन
(b) अमेरिका
(c) रूस
(d) âांस
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • नवंबर, 2017 में चीन द्वारा विश्व का पहला पूर्णतः विद्युत संचालित मालवाहक जहाज लांच किया गया।
  • इसे दक्षिणी चीन के गुआंगढोंग प्रांत की राजधानी गुआंगझोउ (Guangzhou) में लांच किया गया।
  • इसमें लगी बैटरी को 2 घंटे चार्ज किए जाने के बाद यह जहाज 2000 टन माल के साथ 80 किलोमीटर तक की यात्रा कर सकता है।
  • इसका निर्माण गुआंगझोउ शिपयार्ड इंटरनेशनल कंपनी लिमिटेड ने किया है।
  • यह लीथियम बैटरी (26 टन) द्वारा संचालित है।
  • इस जहाज की लंबाई 70.5 मीटर तथा अधिकतम गति 12.8 किमी./घंटा है।
  • यह अपशिष्ट गैस प्रदूषक का उत्सर्जन नहीं करता है।

संबंधित लिंक
http://www.hindustantimes.com/world-news/china-launches-world-s-first-fully-electric-cargo-ship/story-ceg5ZbMb67yOLpYFZNdg4I.html
http://www.chinadaily.com.cn/business/2017-11/14/content_34511312.htm